अक्की के साथ फिल्म बनाएंगे किंग खान
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और अक्षय कुमार की दोस्ती एक बार फिर परवान चढ़ती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक किंग खान और अक्की दोनों मिलकर एक फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। कई बार अक्षय से करीबी जता चुके एसआरके पिछले शुक्रवार को अक्षय के रिएलिटी शो "मास्टर शेफ इंडिया" के सेट पर यश राज स्टूडियो में मिले।
सेट पर दोनों कलाकार बड़ी गर्मजोशी से मिले। शाहरूख तकरीबन पूरे दिन अक्षय के साथ ही रहे। एसआरके ने अक्की के इस शो मे न केवल काफी रूचि दिखाई बल्कि तारीफों के पुल भी बांधें। खान ने अक्षय की "तीसमारखां" की भी जमकर तारीफ की। यह उल्लेखनीय है कि शाहरूख की करीबी दोस्त फराह खान इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
--
Mahi
Buy Indian Gmail Accounts - Whatsapp +91-8586875020
2 months ago
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.