अक्षय कुमार भी यारों के यार हैं.
वैसे अक्षय के बारे में हमेशा से कहा जाता रहा है कि वो अपने लोगों की मदद के लिए हर वक़्त तैयार रहते हैं. अब कहा जा रहा है कि वो प्रमोद चक्रवर्ती के बेटे प्रदीप चक्रवर्ती की फिल्म में काम करने को राजी हो गए हैं.
प्रमोद चक्रवर्ती ही वो शख्स हैं जिन्होंने अक्षय कुमार को अपनी फिल्म 'दीदार' में बतौर हीरो तब ब्रेक दिया था जब वो काम पाने के लिए काफी हाथ पैर मार रहे थे.
इस फिल्म में करिश्मा कपूर और अक्षय ने एक साथ काम किया था. ऐसे में प्रमोद के बेटे प्रदीप से वे इनकार कैसे करते भला?